ग्लैडसन डुंगडुंग
जंगल से प्यार है
साहब तुम्हें?
बता सकते हो
कितने हरे पेड़ हैं
तुम्हारे काक्रीट के जंगल में?
नकली प्यार दिखाना
बंद करो साहब
हमारे साथ
हम जानते हैं
कटवाकर पेड़ तुमने
सजाया है महल अपना
आंगन में तुम्हारा
पेड़ कहां है साहब?
आकर देखो
घर हमारा
हरे पेड़-पौधों से
कैसे सजाया है हमने
आंगन अपना
बंद करों साहब
हमें अतिक्रमणकारी बताकर
बेदखल करना जंगलों से
याद रखना साहब
हम बेदखल हो गये
तो जंगल खत्म हो जायेगा
और तुम भी।
जंगल से प्यार है
साहब तुम्हें?
बता सकते हो
कितने हरे पेड़ हैं
तुम्हारे काक्रीट के जंगल में?
नकली प्यार दिखाना
बंद करो साहब
हमारे साथ
हम जानते हैं
कटवाकर पेड़ तुमने
सजाया है महल अपना
आंगन में तुम्हारा
पेड़ कहां है साहब?
आकर देखो
घर हमारा
हरे पेड़-पौधों से
कैसे सजाया है हमने
आंगन अपना
बंद करों साहब
हमें अतिक्रमणकारी बताकर
बेदखल करना जंगलों से
याद रखना साहब
हम बेदखल हो गये
तो जंगल खत्म हो जायेगा
और तुम भी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें