रविवार, 10 मार्च 2019

बाघ बचाने के नामपर

ग्लैडसन डुंगडुंग











जब तुम छीन न सके
जंगल हमारा
वन सुरक्षा के नामपर
तब हड़पने लगे हो उन्हें
बाघ बचाने के नामपर
हमें बता सकते हो साहब
कितने बाघ बचाने हैं तुमने
बाघ देखा है कभी
जंगल में तुमने
मत करो कैद उन्हें
लोहे के पिंजड़े में
जीने दो साहब उन्हें
सह-जीवन की बगिया में
हमारे साथ।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें