रविवार, 19 अक्टूबर 2014

मुझे माफ करना मेरे दोस्त

- ग्लैडसन डुंगडुंग -










मुझे माफ करना मेरे दोस्त,
अब मुख्यधारा में समाहित हो गए हो तुम,
गांव की तुम्हारी बहनें,
जिनके साथ गाय-बकरी चरायी थी तुमने,
पड़ोस की आदिवासी लड़कियां,
जिनके साथ अखड़ा में रात-रात भर नाचे थे तुम,
तुम्हारी बहन की सहेलियां,
जिनके साथ बाजार में गुलगुल्ल खाये थे तुम,
शहर पहुंचते ही अब वे,  
बाॅल्ड, हाॅट और सेक्सी दिखने लगी हैं तुम्हें,
बलात्कार जैसे शब्द भी सुने थे तुमने पहले कभी?
क्या तुम यह भी नहीं जानते हो?
बलात्कार शब्द तो डिक्सनरी में,   
तुम्हारा था ही नहीं अबतक,
लेकिन मुख्यधारा में आने को,
तड़प रहे थे जो तुम,
जानते हो किसकी संस्कृति में है बलात्कार?
शिक्षित, सभ्य और विकसित समाज की,
लेकिन कौन यह समझाता तुम्हें?
टेलिविजन, मोबाईल और लैपटाॅप के बगैर,
असूर बने रहने का डर सता रहा था जो तुम्हें,
मंगरा चाचा की बेटी भी तो तुम्हारे साथ,
बाजार जाने से डरने लगी है अब,
बुधवा की बहन भी तो,
पिटो, बिति और लुकाछिपी खेलने,
नहीं आती है अब तुम्हारे साथ,
पड़ोस की लड़कियां भी अब,
गाय-बकरी चराने से कतराती हैं तुम्हारे साथ,
बलात्कार करो अपनी बेटी-बहनों के साथ,
मुख्यधारा में जो आ गये हो तुम अब,
पिटो, बिति और लुकाछिपी की जगह,
बाॅल्ड-बाॅल्ड, हाॅट-हाॅट और सेक्सी-सेक्सी,
खेलो तुम अपनी बहनो के साथ,
मुझे माफ करना मेरे दोस्त,
रहने दो आदिम जमाने में मुझे अब,
तुम्हारा मुख्यधारा नहीं चाहिए मुझे,
बलात्कार नहीं कर सकता मैं,
अपनी बेटी-बहनों के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें