शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2014

युवा तुम्हें क्या चाहिए ?

- ग्लैडसन डुंगडुंग -

















युवा तुम्हें क्या चाहिए?
बेईमानी से बनाया गया,
27 मंजिल्ला चमचमती इमारत,
या ईमानदारी से बनाया गया,
लाल रंग का खपड़ैला मकान,
जिसे मिला नहीं अबतक दर्जा,
घर होने का,
देशज लोग रहते हैं जो उसमें,
क्या यह जानते हो तुम?
विकास का माॅडल ही,
बेईमानी से भरा पड़ा है तुम्हारा,
क्या नहीं हैं टाटा कंपनी?
तुम्हारे विकास का माॅडल,
टाटा के पूर्वजों ने बेचकर चीन में आॅफिम,
और कालीमाटी में आदिवासियों की लूटकर जमीन,
विकास का खड़ा किया इमारत,
बिजनेश टैकून अंबानी के बारे,
क्या ख्याल हैं तुम्हारे,
मंत्री-नेताओं के सहारे,
देश को लूटकर सारे,
धनी लोगों की सूची में,
काबिज है वो सबसे उपर,
ईर्द-गिर्द तुम्हारे घर के,
बनते बहुमंजिल्ला इमारतें,
क्या ईमानदारी के परिणाम है?
संविधान, कानून और नीतियों को,
रखकर ताक पर,
बनाये गये ये इमारतें,
क्या तुम्हारे विकास माॅडल हैं?
या सारंडा जंगल के प्रकृति की छटा में जीता,
एक ईमानदार इंसान,
नहीं मिलता शरीर में जिसका,
एक बूंद भी खून बेईमानी का,
युवा तुम्हें क्या चाहिए?
ईमानदारी से खड़ा किया गया इमारत,
या बेईमानी से गढ़ा जा रहा तुम्हारा भविष्य।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें